एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
पूर्व शिक्षा मंत्री स्व ईश्वर दास धीमान का सबसे साक्षर जिला हमीरपुर के प्रारंभिक शिक्षा खंड भोरंज के दो प्राइमरी स्कूलों और तीन मिडल स्कूलों में बच्चों की संख्या नहीं बढ़ पाई है। ऐसे में एक से पांच व छह से दस संख्या वाले स्कूलों शिक्षण संस्थानों को बंद करके नजदीक वाले स्कूलों में मर्ज किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों की सूची जारी कर दी है। प्रारंभिक शिक्षा खंड भोरंज के तहत आने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला समलोग में पहली कक्षा के लेकर पांचवीं कक्षा तक पांच बच्चे पढ़ रहे हैं। ग्रामीणों ने निजी स्कूलों में दाखिले करवाये हैं।
समलोग स्कूल को भोरंज में मर्ज किया जाएगा। इनकी आपस में दूरी 1.5 किलोमीटर बनती है। भौंखर पंचायत का तोहू गांव का राजकीय प्राथमिक पाठशाला तोहू पहली के पांचवीं कक्षा तक पांच बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। तोहू स्कूल को राजकीय प्राथमिक पाठशाला बखौटा या फिर राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला लदरौर में मर्ज किया जाएगा। आपस में दूरी 2.5 किलोमीटर शिक्षा विभाग ने दर्शाई है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पटटा की संगम पाठशाला मिडल स्कूल सनेड में इस वर्ष बच्चों की संख्या में काफी कमी हो गई है। बच्चों की संख्या पहली से आठवीं कक्षा तक दो हो गई है। सनेड स्कूल को राजकीय माध्यमिक पाठशाला उखली में मर्ज किया जाएगा।
आपस में डेढ़ किलो मीटर दूरी है। हनोह पंचायत के शहीद चमन मेमोरियल राजकीय माध्यमिक पाठशाला जड़ोह को गरसाहड़ पंचायत के तहत आने वाले राजकीय माध्यमिक पाठशाला गरस्याण में मर्ज किया जाएगा। राजकीय माध्यमिक पाठशाला लल्यार में छठी से आठवीं तक दस विद्यार्थी रह गए है। लल्यार स्कूल को राजकीय माध्यमिक पाठशाला दाड़ी में मर्ज किया जाएगा। आपस में दूरी ढ़ाई किलोमीटर है।
क्या कहते हैं उपशिक्षा निदेशक प्रारंभिक
उपशिक्षा निदेशक प्रारंभिक देशराज भरवाल का कहना है कि जिला हमीरपुर में कम बच्चों वाले स्कूलों की सूची निदेशालय ने जारी कर दी है। इन स्कूलों को किस स्कूल में मर्ज किया जाएगा। इसकी जानकारी दी गई है। इससे पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगों से राय मांगी।