एमबीएम न्यूज़ / ऊना
प्रेस क्लब ऊना व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कुटलैहड़ क्षेत्र के बौल में पौधरोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रेस क्लब के संरक्षक व हिमोत्कर्ष के राज्य अध्यक्ष कंवर हरि सिंह व डीएफओ ऊना यशुदीप सिंह वशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा व महामंत्री जितेंद्र कंवर ने अध्यक्षता की।
बौल में प्रेस क्लब के सदस्यों ने करीब 150 पौधे रौपे और यह संकल्प लिया कि इनकी सफलता के लिए समय-समय पर क्लब के पदाधिकारी इसका निरीक्षण भी करेंगे। क्लब के प्रधान सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि धरती के श्रृंगार को बेहतर बनाने के लिए हर नागरिक को पौधा लगाने व उसके संरक्षण के लिए संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में असंतुलन के दौर को पौधरोपण से ही खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जल व वन बचाने के लिए पौधरोपण एक कारगर उपाय है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब आने वाले समय में पौधरोपण को लेकर जहां और कार्यक्रम करेगा।
वहीं मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी भूमिका अदा करेगा। इस अवसर पर प्रेस क्लब के महासचिव जितेंद्र कंवर ने कहा कि पीसीयू ऊना लंबे समय से समाजिक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पौधरोपण को लेकर जागरूकता आए इसके लिए प्रेस क्लब अपना सहयोग कर रहा है।
वन मंडलाधिकारी यशुदीप सिंह ने कहा कि वन विभाग भविष्य में भी प्रेस क्लब को पौधरोपण में सहयोग करेगा। इस मानसून सत्र में 50 हजार विभिन्न प्रजातियों के पौधे समाजिक भागेदारी से जिला ऊना के विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे हैं। वहीं कुल सवा लाख पौधे इस सत्र में रौपे जाएंगे। हिमोत्कर्ष के राज्य अध्यक्ष कंवर हरि सिंह ने प्रेस क्लब के प्रयास को सराहा और कहा कि प्रेस क्लब को समाजिक कार्यक्रमों में अपनी बेहतरीन भूमिका अदा करता आ रहा है।
भविष्य में भी पीसीयू की टीम इसी जज्बे व उत्साह के साथ समाजिक कार्यों को करें, इसके लिए मेरी शुभकामना है। इस अवसर पर पौधरोपण समिति के अध्यक्ष राजेश डढ़वाल ने सभी सदस्यों व वन विभाग के सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण का कार्यक्रम सफलता से किया गया है। भविष्य में भी इसी प्रकार आगे बढ़ा जाएगा।