एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
आईपीएच के पंप हाऊसों में पंखे, कुर्सियां व टेबल की समुचित व्यवस्था नहीं है। जिस वजह से पंप हाऊसों में कार्यरत कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस लिए पंप हाऊसों में पंखे, कुर्सियां व टेबल आदि उपलब्ध करवाए जाएं। यह मांग अराज पत्रित कर्मचारी महासंघ की नादौन इकाई ने सरकार से की है। महासंघ की स्थानीय यशपाल साहित्य सदन में आयोजित बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं बारे विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ की नादौन इकाई के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से पारित अन्य प्रस्तावों में सरकार से मांग की गई है कि कर्मचारियों को 4-9-14 का लाभ बहाल किया जाए। ग्रेडिंग सिस्टम को लागू किया जाए। पुरानी पैंशन को बहाल किया जाए। विभिन्न विभागों के कार्यालयों में रिक्त पड़े पदों को भरा जाए। पीडब्ल्यूडी में कार्यरत कर्मचारियों को जूते व डांगरियां उपलब्ध करवाई जाएं।
आईपीएच व शिक्षा विभाग के पार्ट टाईम एंव जलरक्षकों का मानदेय बढ़ाया जाए। महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महासंघ ने सर्वसम्मति से पारित विशेष प्रस्ताव में सरकार से आग्रह किया है कि कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता जनवरी 2018 से दिया जाए।