एमबीएम न्यूज़ / नाहन
प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय शूटिग रैंज निर्मित करने के लिए सरकार के समक्ष मामला प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा, ताकि शूटिंग में रूचि रखने वाले युवाओं को अपने राज्य में अभ्यास करने के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सके। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ0 राजीव सहजल ने आज नाहन के समीप जरजा स्थित अरिंहत इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय राज्य स्तरीय राईफल शूटिंग प्रतियोगिता के दौरान दी । राईफल से टारगेट पर निशाना साध कर इस का शुभारंभ करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित भी किया। इससे पहले दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।
उन्होने कहा कि शूटिंग रैंज स्थापित करने के लिए उपयुक्त जमीन का चयन किया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रदेश के अनेक युवाओं द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। उन्होने सिरमौर के प्रसिद्ध निशानेबाज समरेश जंग की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होने कहा कि प्रदेश के तीन युवाओं द्वारा शूटिंग में विश्व कप में भाग लेकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके अतिरिक्त हमीरपुर के विजय कुमार ने विश्व ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।
डॉ0 सहजल ने कहा कि निशानबाजी का हमारे देश में समृद्ध इतिहास रहा है। उन्होने कहा कि निशानबाजी एकल व्यक्ति की उपलब्धि होती है। उन्होने कहा कि शूटिंग में एकाग्रता एवं अभ्यास की बहुत जरूरत होती हैं। उन्होने कहा कि अतीत में रियासती महाराजा अपनी सेना के प्रमुखों को शिकार खेलने भेजा करते थे ताकि उन्हें अकेले शत्रुओं से लड़ने का कौशल बना रहे।
इससे पहले राज्य शूटिंग संघ के महामंत्री ईश्वर रोहाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और प्रदेश में शूटिंग खेल के बारे विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर नाहन भाजपा मण्डलाध्यक्ष दीनदयाल वर्मा, पदमावती नर्सिंग कॉलेज के अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव सचिन जैन, राजेश परमार, नितिन चौहान, अशोक विक्रम, विभूति सिंह, संजय चौहान, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी