एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों के तबादलों के बाद रिक्त पद न भरे जाने को लेकर तल्ख हुए विधायक राजेंद्र राणा का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर 4 जुलाई को हमीरपुर में डीसी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करने का अल्टीमेटम रंग लाया है। जंगलबैरी व चौरी के स्वास्थ्य संस्थानों में प्रदेश सरकार ने दो डॉक्टरों की तैनाती कर दी है। विधायक राजेंद्र राणा के मुताबिक मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में रिक्त पड़े डॉक्टरों के बाकी पद भी जल्दी ही भरने का भरोसा दिया है। जिस कारण उन्होंने फिलहाल अपना धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सुजानपुर विधानसभा क्षेत्रों में डॉक्टरों के रिक्त कर दिये गए पदों को भरने को लेकर कई दिनों तक लगातार मामला उठाते र,हे विधायक राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार की ओर से सकारात्मक प्रत्युत्तर न मिलने पर तल्ख तेवर अख्तियार कर लिए थे। उन्होंने पिछले दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर न केवल गहरा रोष व्यक्त किया था। बल्कि यह अल्टीमेटम भी दे डाला था कि अगर 2 जुलाई तक सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में रिक्त पड़े डॉक्टरों के 11 पद नहीं भरे गए तो 4 जुलाई को हमीरपुर में डीसी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
पत्र में राजेंद्र राणा ने लिखा था कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सिविल हस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों के सभी पद भरे हुए थे । प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद राजनीतिक कारणों से पूरे विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों से डॉक्टरों के 11 पद खाली कर दिए गए। उन्होंने लिखा था कि कई पीएचसी तो ऐसे हैं, जहां एक भी चिकित्सक नहीं है। जिससे जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में यह भी लिखा था कि एक तरफ सरकार घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा कर रही है। दूसरी तरफ सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने अपने पत्र में यह भी सवाल उठाया था कि सुजानपुर की जनता को सरकार द्वारा किस बात की सजा दी जा रही है। किस लिए उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
राजेंद्र राणा द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बाद प्रदेश सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप किया। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के जंगल बैरी व चौरी स्वास्थ्य संस्थानों में 2 डॉक्टरों की तैनाती के आदेश सरकार की ओर से जारी कर दिए गए हैं। राजेंद्र राणा ने बताया कि उनके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री विपुल परमार के साथ बात हुई है और दोनों ने ही इस विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में रिक्त पड़े बाकी पदों को जल्दी ही भरने का भरोसा दिया है। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के वह प्रतिनिधि हैं। जनता के हित की लड़ाई लड़ना उनका दायित्व है।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी