जीता सिंह नेगी / रिकांगपिओ
प्रदेश सरकार द्वारा दूर-दराज के क्षेत्र किन्नौर में 1 जुलाई 2018 को आयोजित होने वाले जनमंच की तैयारियां जिले में जोरों-शोरां से की जा रही है। जनमंच के दिशा निर्देश अनुसार सभी विभागों को जनमंच से पूर्व विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का निरीक्षण करने के निर्देश हैं।
जिसके तहत सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य कार्यालय पूह के एक्सीएन आरएस नेगी ने सहायक अभियन्ता पूह व कनिष्ठ अभियन्ता स्पीलो विकास के साथ पूह तहसील में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का निरीक्षण किया।
एक्सीएन सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने पूह तहसील के ग्राम पंचायत स्पीलो में बहाव सिंचाई योजना, यान्तंग खडगा योजना के जीर्णोद्वार के लिए लगभग 2 करोड 75 लाख की लागत की इस योजना का निरीक्षण किया। यह योजना स्पीलो ग्राम पंचायत की 110 हेक्टेयर क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाएगी।
इसके पश्चात एक्सीएन ने पेयजल योजना कानम के लिए नए स्त्रोत से पानी उपलब्ध करवाने हेतु स्त्रोत का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि कानम में पेयजल योजना के तहत 5 लाख 98 हजार रूपये व्यय किये जाएंगे जिससे कानम के 1350 लोग लाभान्वित हांगे।
एक्सीएन पूह कार्यो का निरीक्षण करते।