एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल एडवोकेट सुशील शर्मा की अध्यक्षता में डीसी हमीरपुर डॉ. ऋचा वर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने हमीरपुर शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीसी हमीरपुर से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने हमीरपुर के बस स्टैंड पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग को डीसी हमीरपुर के सामने फिर दोहराया ताकि हमीरपुर बस अडडे पर उतरने वाले लोगों जिनमें बच्चे, महिलाएं और बजुर्ग भी शामिल हैं, को परेशानी न हो। अक्सर देखा जाता है कि हमीरपुर बस अडडे के पास भारी ट्रेफिक के कारण महिलाओं, बजूर्गों और बच्चों को रोड क्रॉस करने में भारी परेशानी परेशानी होती है। दुर्घटना का भी भय बना रहता है।
डीसी हमीरपुर ने इस मांग को जायज माना तथा इस सम्दर्भ में शीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही हमीरपुर में मॉल रोड पर एक तरफ पानी की निकासी न होने तथा लोगों द्वारा नालियों पर अवैध कब्जा किए जाने का मामला उठाया गया। संगठन ने बताया कि उनके पास लोगों की शिकायतें आई हैं कि मुख्यबाजार में पानी की नाली पर अवैध कब्जा करने कारण निकासी नहीं हो पाती है। बरसात में उनके घरों में पानी घुस जाता है।
संगठन ने बताया कि इस कारण इस क्षेत्र के साथ लगते घरों में लोग डर के साये में जीते हैंं। हमीरपुर के कुछ गांवों में सोलन लाईटस लगाने का मामला भी उपायुक्त हमीरपुर से उठाया गया। इसके साथ ही गांधी चैक पर पंखे लगाने की मांग भी संगठन द्वारा की गई जिसे उपायुक्त द्वारा मान ली गई। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनसुख पठानिया, महासचिय मनोहर लाल कानूनगो, ऑडिटर अरविंद्र सिंह, युद्धवीर पठानिया, प्रोमिला राणा, पीएन शर्मा, एसके कौडा, केके खन्ना, ज्ञान चंद शर्मा, प्रकाश चंद सेन, ओम प्रकाश कानूनगो, अनिरूद्ध डोगरा व डीसी शर्मा भी उपस्थित थे।