एमबीएम न्यूज़ / बद्दी
जी.एस.टी. पर प्रिंटिग उद्योगों की दर को लेकर संदेह के चलते दिल्ली से शुरू हुई ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ मास्टर प्रिंटरस यात्रा शनिवार को ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ मास्टर प्रिंटरस के पूर्व अध्यक्ष कमल चोपड़ा , वित सचिव हंसराज व कार्यकारिणी सदस्य जी.एस. ढि़ल्लों के नेतृत्व में हिमाचल के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी पहूंची। बददी पहूंचने पर हिमाचल प्रिंटर ऐसोसिएशन द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया वहीं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल चोपड़ा ने हिमाचल प्रिंटर ऐसोसिएशन के साथ हुई अहम बैठक में कहा कि जी.एस.टी. पर प्रिंटिग उद्योगों की दर को लेकर जो संदेह है को लेकर चिंता व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि यह उद्योग सर्विस उद्योग में आते हैं।
जिसमें जी.एस.टी. की दरें 12 व 18 प्रतिशत है व जो लोग इससे कम दरों पर सामान भेज रहे हैं उन्हें भविष्य में इसे चुकाना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि प्रिंटिग उद्योगों को सप्लाई ऑफ गुडस के अंर्तगत लाने के लिए भारत सरकार से बातचीत चल रही है ताकि प्रिंटिंग उद्योगों पर जी.एस.टी. की दर 5 व 12 प्रतिशत हो सके। वहीं हिमाचल प्रदेश प्रिंटर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्षडा. विक्रम बिंदल ने कहा कि प्रिंटिंग उद्योग विश्व की दूसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री है व प्रत्येक व्यक्ति जीवन में लगभग हर पल इन उद्योगों से निकला उत्पाद इस्तेमाल कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग के बिना अपनी बात व अपना सामान दूसरों तक पहूंचाना नामूमकिन है। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर अपनी आवाज को भारत सरकार तक पहूंचानी है ताकि भविष्य में प्रिंटिंग उद्योगों को कोई नुकसान न उठाना पड़े। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश प्रिंटर ऐसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रमेश शर्मा ने हिमाचल आने व प्रिंटरस को गाईड करने के लिए ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ मास्टर प्रिंटरस के पूर्व अध्यक्ष कमल चोपड़ा , वित सचिव हंसराज व कार्यकारिणी सदस्य जी.एस. ढि़ल्लों का धन्यवाद किया ।
इस मौके पर मौेक पर प्रदेश अध्यक्ष विक्रम बिंदल, महामंत्री रमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष अनुराम, उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल व कार्यकारिणी सदस्य मुकेश, अजय सोनी, अनिल अग्रवाल ,गौरव, विक्रम, दीपक जैन, अनिल मोदी, समेत अनेक लोग उपस्थित थे।