एमबीएम न्यूज़ / नाहन
जिला आयुर्वेद अस्पताल नाहन में गत चार दिनों के दौरान लगभग सात सौ रोगियों का आयुर्वेदिक की विभिन्न पद्धति के अनुसार निःशुल्क उपचार किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ0 कविता शर्मा ने बताया, कि विश्व योग दिवस को सार्थक बनाने के दृष्टिगत 17 जून से 20 जून तक जिला आयुर्वेद अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया था। जिसमें रोगियों का उपचार पंचकर्म, षटकर्म और योग के द्वारा किया गया। इस दौरान चार सौ से अधिक रोगियों का पंचकर्म, 107 रोगियों का षटकर्म और शेष रोगियों का उपचार योग क्रिया के माध्यम से किया गया।
उन्होने कहा कि आयुर्वेद पद्धति चिकित्सा की सबसे प्राचीन प़द्धति में से एक है। ऋषि मुनियों द्वारा आयुर्वेद पर किए गए शोध के फलस्वरूप यह पद्धति काफी लोकप्रिय बनी है। उन्होने कहा कि आयुर्वेद पद्धति के माध्यम से असाध्य रोग का उपचार भी संभव हो गया है, तथा आयुर्वेद की दवाओं से मनुष्य के शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न विभागों में लोगों के लिए आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है, ताकि लोगों को बेहतर एवं गुणात्मक चिकित्सा सेवाऐं घरद्वार पर मिल सके।
डॉ0 कविता शर्मा ने बताया कि, इस शिविर में पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ0 नरेश चौहान, षटकर्म विशेषज्ञ डॉ0 प्रमोद पारिक, डॉ0 रेणु शर्मा, डॉ0 ममता जैन, डॉ0 मंजू, डॉ0 गोपाल , डॉ0 राजकुमार, डॉ0 आशुतोष रंजन, चीफ फार्मासिस्ट हेमंत शर्मा, सहित अन्य स्टाफ द्वारा अहम भूमिका निभाई गई है।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी