एमबीएम न्यूज़ / नाहन
विश्व योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग पीठ हरिद्धार के प्रमुख योगाचार्यों स्वामी अथर्वदेव और स्वामी व्यास देव जी के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक नाहन चौगान में योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। योग शिविर 21 जून को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक लगेगा। शिविर में नाहन की प्रमुख समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थाओं और नगरजन भाग लेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने आज यहां यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को विश्व पटल पर स्थापित कर 125 करोड़ भारतीयों का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि 21 जून को विश्व में करोड़ों लोग भारतीय जवीन पद्धति का अभिन्न हिस्सा योग का अभ्यास कर अपने स्वास्थ्य को दुरूस्त करेंगे। 21 जून योग दिवस पूरे विश्व और भारत में योग दिवस एक पर्व की तरह आयोजित किया जा रहा है। डा. बिंदल ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि योग शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में 17 जून से आरम्भ निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर जिसमें पंचक्रम क्रियाएं और योगासन सिखाए जा रहे हैं। काफी संख्या में लोग भाग लेकर लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने नगरजनों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया। उधर, सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, डाईट, एसवीएन स्कूल और अरिहंत स्कूल में प्रातः काल योग की कक्षाएं लगाई गई। जिसमें सैंकड़ों विद्यार्थियों ने योग किया।
इन विद्यार्थियों को 21 जून को ऐतिहासिक नाहन चौगान में आयोजित होने वाले योग शिविर में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। नाहन की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आज सामुहिक रूप से शहर के विभिन्न भागों में 21 जून विश्व योग दिवस के लिए नगरजनों को आमंत्रित किया। इस दौरान नगरजनों को प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।