एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू
बेसहारा पशुओं के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों से बजौरा के निकट स्थापित किए गए गौसदन एवं चरागाह में शनिवार को डीसी यूनुस व जिला के अन्य अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ श्रमदान किया। डीसी के आह्वाहन पर ग्राम पंचायत बजौरा के अलावा ग्राम पंचायत न्यूल, हाट, कलैहली, मशगां, बल्ह और अन्य पंचायतों के लोगों, महिला मंडल, युवक मंडल, नेहरू युवा केंद्र, महिला स्वयं सहायता समूहों, आर्ट आॅफ लिविंग, कार सेवा दल, हिमालयन रोवर्स, री-इमेजिन जिंदगी तथा अन्य संस्थाओं के कार्यकर्ताओं सहित लगभग 500 लोगों ने गौसदन परिसर की सफाई की तथा वहां पड़े पत्थरों को हटाया। इसके अलावा पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर डीसी ने कहा कि इस गौसदन परिसर पर अभी तक 20 लाख रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। आने वाले दिनों में इस परिसर में सभी मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएंगी। गौसदन के संचालन में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। पूरे परिसर की बाड़बंदी की जाएगी, पशुओं के अतिरिक्त खुरलियां बनाई जाएंगी तथा एक बड़ा वर्मी कंपोस्ट पिट बनाया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा, बीडीओ चेतराम, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. संजीव नड्डा, सहायक निदेशक डा. रवि ठाकुर, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, स्वच्छ भारत मिशन के इंद्रदेव, अन्य अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र से मीना राणा, बजौरा के प्रधान गोपी चंद, अन्य पंचायतों के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों तथा आम लोगों ने भी श्रमदान किया।
Trending
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी
- टिटियाना स्कूल में NSS शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने की गांव और मंदिर प्रांगण की सफाई
- टिटियाना स्कूल में आयोजित NSS शिविर में विद्यार्थियों को नशे के प्रति व राष्ट्र निर्माण की दिशा में किया जागरूक