एमबीएम न्यूज़ / चंबा
हमारा तो एक ही मकसद है जी! सब पढ़ें सब बढ़ें। शिक्षा ही है जो जिला से पिछड़ेपन का दाग धोएगी। सोमवार से चंबा के समर स्कूलों में नया सत्र शुरू हो रहा है। इस दौरान जो शिक्षक ड्रॉप आउट को रोकने में अहम भूमिका निभाएगा, उसे 2100 का इनाम दिया जाएगा। यह इनाम शिक्षा उपनिदेशालय में कार्यवाहक उपनिदेशक के पद पर सेवाएं दे रहे संजीव पुरी देंगे।
सरकारी स्कूलों में एनरोलमेंट को बढ़ाने के साथ ही ड्र्रॉप आउट कम करने के लिए शुरू की गई इस पहल के तहत बीईईओ को भी 1100 रुपए की राशि इनाम के तौर पर निर्धारित की है। यह राशि सरकार की ओर से नहीं, बल्कि उपनिदेशक अपनी जेब से अदा करेंगे। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में दो अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र कोे लेकर निदेशालय की ओर से भी दाखिले को लेकर तिथियों का निर्धारण कर दिया है।
पहली कक्षा में प्रवेश को लेकर किसी तरह की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है, वहीं नौवीं से दसवीं के लिए सात अप्रैल और जमा एक और दो के लिए 10 अप्रैल तक बिना किसी लेट फीस के एडमिशन मिलेगी। ड्रॉप आउट कम करने के साथ सबसे पहले स्कूलों के लिए भूमि विभाग के नाम करवाने वाले बीईईओ को पांच हजार रुपए इनाम के तौर पर रखे गए हैं।