एमबीएम न्यूज़ / ऊना
कुठेडा बीट में तैनात वन रक्षक रणजीत सिंह की शिकायत के आधार पर अंब पुलिस ने एक व्यक्ति को लकड़ी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इंडियन फारेस्ट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। रणजीत के अनुसार बीओ लोहारा गिरधारी लाल, वनरक्षक सिद्ध चलेड़ अभिषेक जसवाल, अरूण कुमार, शेर सिंह व खुदा बक्श के साथ नकड़ोह में रामपुर पुल के पास रात्रि गश्त पर थे।
इसी दौरान कमाली लिंक रोड से एक पिकअप ट्राला नंबर (एचपी 23बी 6167) आया। वन रक्षकों की टीम ने उसे रूकने का इशारा किया। गाड़ी रूकने पर उसकी तलाशी ली गई और उसमें से चील के मोच्छे बरामद किए गए। गाड़ी चालक पूछताछ में अपना नाम पता भद्रकाली निवासी रज्जाक मोहम्मद के रूप में बताया।
गाड़ी को वन रक्षक आवास भरवाईं लाया गया और इसकी सूचना अंब पुलिस को दी गई। अंब पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले के संबंध में केस दर्ज किया और उसे अरेस्ट कर लिया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 व फॉरेस्ट एक्ट की धारा 41 व 42 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।