एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
सर्व कल्याणकारी संस्था द्वारा रविवार 8 अप्रैल को सिविल अस्पताल टौणीदेवी में लगाए जाने वाले 33वें मल्टी स्पैशलिटी फ्री मेडिकल कैंप के सिलसिले में संस्था के चेयरमैन व सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने शुक्रवार टौणीदेवी के वन विभाग विश्राम गृह में संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक की और संस्था के विभिन्न पदाधिकारियों व सदस्यों को इस आयोजन को कामयाब बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी। बैठक को संबोधित करते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के साथ-साथ मानवता की सेवा का उनका एजेंडा हमेशा सर्वोपरि रहेगा और सब कल्याणकारी संस्था जनकल्याण कार्य में हमेशा आगे रहेगी।
राजेंद्र राणा ने कहा कि देश के विख्यात हड्डी व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ राज बहादुर के नेतृत्व में सर्वकल्याणकारी संस्था द्वारा टौणीदेवी में 8 अप्रैल को लगाए जा रहे इस फ्री मेडिकल कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम रोगियों की जांच करेगी और उन्हें संस्था की ओर से दवाइयां भी दी जाएंगी। इस टीम में हड्डी रोग विशेषज्ञों के अलावा हृदय रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ व अन्य सामान्य बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल होंगेे।
राजेंद्र राणा ने कहा कि सर्व कल्याणकारी संस्था द्वारा अभी तक 32 निशुल्क मल्टी स्पैशलिटी फ्री मेडिकल कैंप आयोजित करके एक रिकॉर्ड बनाया जा चुका है और अब 8 अप्रैल को 33वां बार मल्टी स्पैशलिटी फ्री मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है। उन्होंने इलाकावासियों से इस नि:शुल्क मल्टी स्पैशलिटी कैंप का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वाहन भी किया। उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से इस निशुल्क चिकित्सा शिविर के लिए रोगियों का पंजीकरण शुरू हो जाएगा।
राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में संस्था द्वारा भविष्य में भी निशुल्क चिकित्सा शिविरों का सिलसिला जारी रहेगा और देश के जाने-माने चिकित्सकों को इन शिविरों में आमंत्रित करके इलाका वासियों को उनके घर द्वार के निकट चिकित्सकों की सेवाएं प्रदान की जाती रहेंगी। उन्होंने कहा सर्व कल्याणकारी संस्था ने गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा को हमेशा प्राथमिकता दी है। संस्था द्वारा अब तक लगाए गए चिकित्सा शिविरों का लाभ हजारों इलाका वासी उठा चुके हैं।