एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
उपमंडन नादौन के चौड़ू कस्बा के साथ लगता जंगल आग की भेंट चढ़ गया है। आगजनी में लाखों रुपये की वन संपदा जलकर राख हो गई है। हालांकि वन रक्षक की शिकायत पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुुंची, लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण आग पर काबू पाने में करीब डेढ़ से दो घंटे का समय लगा। ऐसे में जंगल के के साथ लगते करीब आधा दर्जन मकानों को दमकल विभाग ने आग की चपेट में आने से बचा लिया है।
जानकारी के मुताबिक शरारती तत्वों ने आग लगा दी। गर्मी के मौसम के चलते जंगल में आग बुरी तरह फैल गई। जंगल के साथ लगते करीब आधा दर्जन मकानों के मालिक भी आग की लपटें देख घबरा गए। दमकल विभाग ने सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी मौके पर भेजी।
हालांकि दमकल वाहन को जंगल तक पहुंचाने में कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद दमकल कर्मचारियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।