एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
हिमाचल राजकीय महाविद्यालय अध्यापक संघ (एचजीसीटीए) की जिला इकाई ने मंगलवार को बैठक कर बायोमीट्रिक हाजिरी का विरोध जताया। बैठक की अध्यक्षता इकाई सचिव प्रो. अमरजीत अत्री ने की जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों से संबंधित विभिन्न मुददों पर विचार-विमर्श कर प्रस्ताव पारित किए गए। प्रो. अत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक के पद पर किसी प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति करने पर विचार किया जा रहा है।
एजीसीटीए राज्य सरकार की इस प्रस्ताव का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि जब हर विभाग का निदेशक उसी विभाग के काडर का अधिकारी होता है, तो उच्च शिक्षा निदेशक प्रशासनिक अधिकारी क्यों। साथ ही एचजीसीटीए आधार आधारित बायोमीट्रिक मशीनों से हाजिरी लगवाने के फैसले का भी विरोध करता है।
इन निर्णयों पर प्रस्ताव पारित कर एचजीसीटीए केंद्रीय कार्यकारिणी व उच्च शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डा. हरदेव सिंह जम्बाल के माध्यम से भेजा गया। इस मौके पर प्रो. रीटा शर्मा, डा. जीसी राणा, प्रो. रविंद्र पाल, प्रो. उत्तम शर्मा, प्रो. नितिका, प्रो. अल्पना, डा. मंजू ठाकुर, डा. संगीता सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष सुनीता सैनी, प्रो. परवीण कुमार, प्रो. सौरभ सूद, प्रो. सपना, प्रो. आशा, प्रो. मनोज मौजूद रहे।