एमबीएम न्यूज़ / नालागढ़
उद्योग संगठनों की बीबीएन क्रिकेट लीग के सफल आयोजन के बाद अब नालागढ़ प्रशासन ने खेलकूद को बढ़ावा देने का का प्रयास शुरु किया है। अब बीबीएन प्रशासन की चार टीमें बददी के निमंत्रण मैदान में 1 अप्रैल रविवार ट्राफी के खिताब के लिए जमकर पसीना बहाएंगी। एडवेंचर स्पोर्टस कमेटी के चेयरमैन व एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने पत्रकारों को बताया कि प्रशासन में हर जिले के लोग कार्यरत होते हैं और उनमें आपस में मिलना नहीं हो पाता।
आपस में सौहार्द व टीम भावना को सृजित करने के लिए हमने पहली बार प्रशासन क्रिकेट लीग करवाने का निर्णय लिया। उन्होने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन सिर्फ इसलिए नहीं है कि यह खेल है बल्कि इसलिए है कि समाज व युवा नशे से दूर रहें। इसके अलावा हम शरीर को भी चुस्त-दुरुस्त रखें ताकि बीमारियों से दूर रह सकें। एडवेंचर स्पोर्टस कमेटी के चेयरमैन ने कहा कि इसके लिए हमने नालागढ़ प्रशासन की चार टीमें रॉयल चैलेंजरर्स, रॉयल स्टराईकरस, रॉयल वरियर्स, रॉयल चैंपियन बनाई गई है जिसमें हर विभाग को अधिमान दिया गया है।
उन्होने कहा कि इस संबध में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। रविवार को सुबह आठ बजे वंदे मातरम के साथ प्रतियोगिता का आगाज होगा और दोपहर बाद फाइनल मैच खेला जाएगा। इसके लिए उन्होने सभी उद्योग संगठनों व पुरानी टीमों से मैदान में आकर उनका सहयोग व समर्थन करने का आहवान किया और वहीं से से-नो टू ड्रग का संदेश भी सामूहिक तौर पर दिया जाएगा।