बद्दी(एमबीएम न्यूज़): बद्दी के निमंत्रण मैदान में हुए रोमांचक मैत्री मैच में मैरिको उद्योगलोदीमाजरा की टीम ने नालागढ़ प्रशासन को 10 रनों से हरा दिया। मैच शुरु से अंत तक कभी एक के तो कभी दूसरे के पक्ष में जाता रहा लेकिन अंत मे जीत मैरिको के हाथ लगी। इस मैदान पर नालागढ़ प्रशासन की यह लगातार तीसरी बहुत कम रनों से हुई हार है।
पहले बैटिंग करते हुए मैरिको कंपनी की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में नौ विकेट गवांकर 125 रनों का साधारण स्कोर खडा किया। इसमें गिरीश ने 32, अंबुज ने 30 व किशोरी लाल ने धुंआधार 32 रनों का योदान दिया। प्रशासन की ओर से श्याल लाल ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालागढ़ प्रशासन की टीम के ओपनर दीपू 10 व गोल्डी 8 रनों पर निबट गए और उसके बाद एक के बाद एक विकेट पतझड की तरह गिरते गए मानो हर किसी को पैवेलियन जाने की जल्दी हो।
कप्तान प्रशांत भी मात्र एक रन बना सके और कैच थमा बैठे। उप कप्तान अजय ठाकुर ने 14 व भरोसेमंद बल्लेबाज नीलकमल धीमान ने 10 रन बनाकर टीम को कुछ संभाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वो भी आऊट होकर चलते बने। प्रशासन की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 115 रन ही बना सकी और 10 रनों से मैच हार गई। मैरिको की ओर से सभी गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की।
मैच के मुख्य अतिथि हिमालय जनकल्याण समिति नालागढ़ के अध्यक्ष आएस राणा ने दोनो टीमों को बधाई दी और कहा कि खेलों से ही हमारा शारीरिक विकास होता है। इस अवसर पर वॉयस आफ बददी के उपकप्तान सचिन बैंसल भी उपस्थित थे।