रिकांगपिओ (जीता सिंह नेगी) : किन्नौर की महिलांए एक बार फिर अपने पैतृक संपति को लेकर राज्यपाल के दरबार मे पहुंची। महिला कल्याण परिषद अध्यक्षा कुमारी रतन मंजरी नेगी की अध्यक्षता में किन्नौर की महिलाओं का एक दल शिमला में राज्यपाल से मिला व ज्ञापन सोंप कर पैतृक संपति में अधिकार पर लगे रोक हटवाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा है कि पैतृक संपति को लेकर इससे पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, अनुसूचित जनजाति आयोग व विधायक को भी प्रेषित कर चुके हैं। मगर अब तक कोई कार्रवाई नही की है।
महिलाओं ने राज्यपाल से गुजारिश की है कि इस विषय को गंभीरता से लेकर सर्वोच्च न्यायलय के आदेश मे लगे सटे को हटाने की कृपा करें।