कुल्लू(एमबीएम न्यूज़): लुहरी और आनी के बीच नेशनल हाईवे के एक हिस्से को चौड़ा करने का कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है। जिलाधीश यूनुस ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को इस कार्य को 28 मार्च तक पूरा करने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि चौड़ा करने के कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करवाने के लिए इस मार्ग पर 22 दिसंबर से 22 फरवरी तक यातायात बंद कर दिया गया था। लेकिन इस अवधि में कार्य पूरा न होने कारण यह पाबंदी 12 मार्च तक बढ़ा दी गई थी। जिलाधीश ने बताया कि एसडीएम आनी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अभी भी हाईवे कार्य पूरा नहीं हो पाया है।
लिहाजा, इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी की मियाद अब 28 मार्च तक बढ़ा दी गई है और नेशनल हाईवे के अधिकारियों को 28 मार्च तक हर हाल में सड़क के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें किसी भी तरह की ढील पाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।