ऊना (एमबीएम न्यूज़) : नशे को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को लगातार सफलता हासिल मिल रही है। पिछले तीन दिनों की बात करें, तो पुलिस ने चार चरस आरोपी को काबू किया है। संतोषगढ़ में पुलिस ने नशीले पदार्थ रखने पर एक दुकानदार को गिरफ्तार किया था।
ताजा मामले में पुलिस की एसआईयू टीम ने रामपुर में चरस रखने में दो युवक व बंगाणा के हटली में एक युवक को काबू किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला बंगाणा थाना का है। पुलिस ने हटली चौक पर लगाए नाके के दौरान एक युवक 246 ग्राम चरस पकड़ी।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सांय बंगाणा पुलिस ने हटली में नाकेबंदी कर रखी थी। इसी दौरान पुलिस ने हमीरपुर से आ रही एक कार की चैकिंग की। तलाशी के दौरान कार सवार युवक से 246 ग्राम चरस बरामद की गई। चरस रखने के आरोप में पुलिस ने विजय निवासी लोहारली, के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
दूसरा मामला रामपुर का है। वीरवार सुबह एसआईयू टीम रामपुर रोड़ पर गश्त पर थी।
इसी दौरान शक होने पर दो युवकों की तलाशी ली। जांच के दौरान युवकों से 135.94 चरस बरामद की। पुलिस ने दोनों युवकों बलविंद्र सिंह व सूरज निवासी रामपुर को काबू कर लिया।
एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तीनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।