ऊना (एमबीएम न्यूज़ ) : पुलिस थाना बंगाणा के तहत थानाकलां में वन विभाग की टीम ने अवैध जड़ी-बूटी से भरा एक कैंटर कब्जे में लिया है। कैंटर से रखी करीब 30 क्विंटल जड़ी-बूटी की कीमत 90 हजार रुपये आंकी जा रही है।
अवैध जड़ी-बूटी ले जाने पर पुलिस ने कैंटर चालक सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक वीरवार को वन विभाग की टीम ने थानाकलां के समीप नाकेबंदी कर रखी थी। इसी दौरान बंगाणा की ओर से आ रहे कैंटर ( एचपी 66ए-0850) को रोका। तलाशी के दौरान कैंटर से अवैध जड़ी-बूटी बरामद हुई। जिसका वजन करीब 90 हजार रुपये हैं।
पूछताछ करने पर पता चला कि जड़ी-बूटी कुल्लू से लाए हैं। आरोपियों की पहचान सुरेंद्र कुमार निवासी कुल्लू व जगतराम निवासी मंडी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस जड़ी-बूटी सहित कैंटर को कब्जे में ले लिया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। अवैध रूप से ले जाई जा रही जड़ी-बूटी की सप्लाई कहां होनी थी, इसको लेकर जांच की जा रही है।