ऊना(एमबीएम न्यूज़ ): उपमंडल बंगाणा के दौबड़ गांव में वन विभाग की टीम ने एक वर्षीय तेंदुए को पकड़ा है। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को अपने साथ गोपालपुर जू ले गई है। तेंदुए के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
इसके लिए गांव वासियों ने वन विभाग का आभार जताया। बता दें कि दौबड़ गांव में पिछले काफी समय से तेंदुए घूम रहा था। कई बार ग्रामीणों ने तेुदंए को अबादी में भी देखा। तेंदुए के गांव में आने के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल था।
जिस पर ग्रामीणों ने वन विभाग को शिकायत भी दी। शिकायत के बाद डीएफओ यशुदीप पर आधारित टीम दौबड़ गांव पहुंची। टीम द्वारा काफी देर तक चले अभियान के बाद तेंदुए को काबू किया। डीएफओ यशुदीप सिंह ने बताया कि दौबड़ ग्रामीणों की शिकायत पर तेंदुए के लिए जाल बिछाया और काबू कर गोपालपुर जू भेज दिया गया।