कूल्लू(एमबीएम न्यूज़): भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के अदंर घुसकर सर्ज़िकल स्ट्राइक की गई उसकी सराहना पूरे देश में ही नही बल्कि पुरे विश्व में की गयी। इस सर्ज़िकल स्ट्राइक में सेना के शौर्य को दर्शाने वाले जय माँ भारती गाने को बंजार के रहने वाले हिमाचल के प्रसिद्ध गायक जगदीश शर्मा ने गाया है।
इस गाने को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निश्चिन्त सिंह नेगी ने किया। निश्चिन्त सिंह नेगी ने कहा कि पूरा गाना देशभक्ति से भरा हुआ है और इसमें भारतीय सेना की वीरता को प्रदर्शित किया है। जय माँ भारती गाने को संगीत देने वाले बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि इस गाने को प्रशांत महंत ने लिखा है, जगदीश शर्मा ने गाया और राम चौहान ने निर्देशित किया है।
जगदीश शर्मा ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया है और मुझे ही नहीं पूरे भारत को भारतीय सेना पर गर्व है कि वह हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। मुझे पूरा विश्वास है कि सर्जिकल स्ट्राइक पर गाया हुआ जय माँ भारती सबको पसंद आयेगा। इस अवसर पर राजेंद्र आचार्य जॉनी, प्रशांत महंत, जगदीश शर्मा, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नेगी आदि मौजूद रहे।