बद्दी (एमबीएम न्यूज़ ): औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला व आसपास के लोगों को अब डाक सुलभ व समय पर मिलेगी। स्थानीय डाकिया अब पैदल की बजाय नए साइकिल पर घर द्वार जाकर डाक बांटेगा। औद्योगिक संस्था लघु उद्योग भारती बरोटीवाला इकाई ने बरोटीवाला डाकघर को आज नई साइकिल प्रदान की है।
संगठन के अध्यक्ष संजीव शर्मा, महासचिव अजय चौहान व कोषाध्यक्ष विभोर कुमार ने बताया कि बरोटीवाला एरिया बहुत ही लंबा चौडा व फैला हुआ है। स्थानीय डाकिए के पास कोई ऐसा साधन नहीं था कि जिससे वह सुलभ व शीघ्र डाक बांट सके। इस समस्या बारे जब बरोटीवाला की लघु उद्योग भारती इकाई को पता चला तो उन्होने तुरंत जनहित मेें इस कार्य को अपने हाथ में लिया और डाक विभाग को नया साइकिल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया।
आज बरोटीवाला में एक सादे समारोह के दौरान संस्था के अध्यक्ष संजीव शर्मा व महासचिव अजय चौहान ने डाकिए कृष्ण लाल को नई साइकिल प्रदान की। डाकिए ने साइकिल लेने के बाद संस्था का आभार जताया और कहा कि अब डाक विभाग में डाक पहले से ज्यादा तेजी से वितरित होगी और लोगों को समय पर डाक मिलेगी। बरोटीवाला डाकघर के पोस्टमास्टर ने इस पुनीत कार्य के लिए लघु उद्योग भारती बरोटीवाला का धन्यवाद किया है।