हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़ ): एक व्यक्ति सवा लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया है। व्यक्ति के खाते से अचानक 1 लाख 26 हजार रुपए निकलने का जैसे ही मोबाईल पर मैसेज आया तो व्यक्ति के होश उड़ गए। व्यक्ति ने जब अपना एटीएम कार्ड चेक किया तो पता चला कि किसी ने उसका एटीम कार्ड ही बदल लिया है।
अब उक्त व्यक्ति ने भोरंज थाना में ठगी का मामला दर्ज करवाते हुए एक व्यक्ति पर भी संदेह किया है। ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति घुमारवी के देहरा गांव से संबंध रखता है। उक्त व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा है की वह जाहू बाजार में गया था। इसी दौरान उसे कुछ पैसे की आवश्यकता पड गई। लिहाजा वह एटीएम पर पहुंचा। इतने में एक व्यक्ति वहां पर आकर खड़ा हो गया।
एटीएम कार्ड में कुछ समस्या आ गई। ऐसे में उसने पास खड़े व्यक्ति को मदद के लिए कहा। व्यक्ति ने उसका कार्ड लेकर उसकी सहायता करते हुए पांच हजार रुपए निकलवाए। शिकायत में कहा है कि वह उक्त व्यक्ति को नहीं जानता है। पैसे लेने उपरांत बाजार में सामान की खरीददारी की।
इसके बाद वह घर पहुंच गया। उक्त व्यक्ति ने कहा है कि उसके बेटे ने फोन पर सूचना दी कि आपके खाते से 1 लाख 26 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया है। व्यक्ति के होश उड़ गए। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने इस मामले की पुष्टि की है।