ऊना (एमबीएम न्यूज़): उपमंडल अम्ब के तहत एक गांव की महिला ने 11 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके जेठ व भतीजे ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसका रास्ता रोककर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की है। आरोप है कि इस दौरान उसके कपड़े भी फाड़ दिए और उसे जान से मारने की धमकियां दी।
पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी जाँच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार महिला ने पुलिस थाना अम्ब में दी अपनी शिकायत में कहा है कि बह यहाँ अपने बेटे के साथ घर में अकेली रहती है उसका पति विदेश में नौकरी करता है। वीरवार को उसके भतीजे की शादी थी। जिसके विरुद्ध उसने पहले ही बलात्कार का मामला पुलिस थाना आम्ब में दर्ज करवाया हुआ है।
वीरवार सुबह उसका बेटा स्कूल चला गया था। दोपहर को जब बह गैस सिलेंडर की गाड़ी को देखने के लिए रास्ते से जा रही थी तो उसके जेठ व भतीजे सहित कुछ ओर बहां पर आ धमके तथा उसका रास्ता रोककर उसके साथ विना किसी बात को लेकर मारपीट करने लग पड़े और उसे मारते-मारते उसके कमरे में गए।
महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपियों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए और उसे जान से मारने की धमिकयां दी।