बददी(एमबीएम न्यूज़):बद्दी के नामी निजी इंटरनेशनल स्कूल की मनमानी बच्चों पर इस कदर भारी पड रही है, की किसी भूलवश स्कूल की फीस न जमा होने से आठवीं कक्षा के बच्चों को फाइनल पेपर देने से वंचित रखा गया है। हैरानी तो इस बात की है कि बच्चे की मार्च तक की फीस जमा हो चुकी है।
बच्चे का पेपर भी वापिस लिया गया तथा एक घन्टे की सजा देने के उपरान्त दुबारा पेपर करने के लिए बोला गया। इस विषय में जब स्कूल प्रबन्धन समिति की सदस्य दलजीत कौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पेपर देते समय जिन बच्चों की फीस जमा नहीं है, ऐसे बच्चों की लिस्ट मुझ से मांगी गई थी। जिस बच्चे को सजा दी गई है उस बच्चे की पूरी फीस जमा है।
स्कूल प्रधानाचार्य से संपर्क किया गया परन्तु उन्होंने फोन कॉल ही रीसिव नहीं किया। पेपर देने वाले छात्रों के अभिभावक ने बताया कि हमारी कोई फीस पेन्डींग नहीं है तथा स्कूलों को शिक्षा का स्थान न बनाकर व्यवसाय का अड्डा बना रखा है। बिना वजह समय-समय पर बच्चों को नाजायज तंग किया जाता है। अब कहा गया कि आज जो पेपर मिस हुआ है इसे बाद में दोबारा करवा दिया जायेगा।