रिकांगपिओ (जीता सिंह नेगी):जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में सब्जी विक्रेताओं द्वारा मनमाने दाम वसूलने, दुकानों में रेट लिस्ट न लगाने व नियमों की अवहेलना करने वालों पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की आरे से रिकांगपिओ बाजार व सब्जी मोहल्ला में जिला खाद्य आपूर्ति नियन्त्रक एवं उपभोक्ता मामले किन्नौर ईश्वर चन्द की अगुवाई में दुकानों का निरीक्षण किया गया।
विभाग की टीम ने रिकांगपिओ बाजार व सब्जी मोहल्ला में सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया, जिसमें 18 दुकानों में कुुछ फलों तथा सब्जियों की रेट लिस्ट नहीं पाई गई जिस पर विभाग ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए लगभग 341 किलोग्राम फल तथा सब्जियों को जब्त करके 11 हजार 810 रुपए जुर्माना वसूला।
निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ईश्वर चन्द ने सब्जी विक्रेताओं को हिदायत देते हुए कहा कि भविष्य में वे दुकानों में रेट लिस्ट लगाना सुनिशिचत करें अन्यथा कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा भविष्य में भी यह अभियान इसी तरह जारी रहेगा तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यही नहीं सब्जी विक्रताओं द्वारा सब्जी व फलों का मनमाना दाम वसूलने की शिकायत उपभोक्कताओं की ओर से कई बार की जा चुकी है। लेकिन विभाग व प्रशासन के नाको दले मनमाने दाम पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने विभाग की इस कार्रवाई से प्रसन्नता जाहिर की है। ताकि मनमाना दाम पर लगाम कसी जा सके ।