पावंटा साहिब (एमबीएम न्यूज़) : क्षेत्र के थाना माजरा के तहत पुलिस ने आज सुबह अंग्रेजी व देसी शराब की 14 पेटियों में 60 बोतल अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें आज कोर्ट में पेश करने पर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मंगलवार सुबह हरियाणा व हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित कोलर-बिलासपुर सड़क पर हरिपुर खोल में नाकाबंदी की थी।
इस दौरान पुलिस ने गाड़ी नंबर HP 06 M 5990 की पिछली सीट पर रॉयल स्टैग की 8 पेटी में 96 बोतल, अरिस्टोक्रेट की एक पेटी में 12 बोतल तथा गाड़ी की डिक्की से देसी शराब की 5 पेटी बरामद की है। जिसे गिनने पर 60 बोतल पाई गईं। आरोपियों की पहचान तेजबीर उम्र 39 पुत्र इंदरपाल निवासी हरिपुर खोल तथा विनोद कुमार उम्र विक्रम सिंह निवासी जनता नाहन के रूप में हुई है।
जोकि हरियाणा मार्का अवैध शराब को हिमाचल में बेचने के लिए ला रहे थे, मौके पर आरोपियों के पास शराब का कोई भी लाइसेंस अथवा परमिट नहीं पाया गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को शराब वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी माजरा सेवा सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर ली गई है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 1 मार्च तक 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।