हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़): हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय होली मेले सुजानपुर के दौरान पब्लिक इंटर एक्शन कार्यक्रम के तहत लगाई गई प्रदर्शनी, ऊर्जा मेले का आकर्षण केन्द्र बनी हुई है। इसमें विद्युत नियामक आयोग द्वारा किए गए सूचना प्रबंधन को पोस्टरों के माध्यम से दर्शाया गया है। पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शनी में विभिन्न सावधानियों को भी दर्शाया गया था।
जैसे विद्युत तारों के साथ घर का निर्माण न करना, पशुओं को विद्युत तारों के साथ न बांधना और विद्युत लाइन को बिछाने के लिए जनता का सहयोग आवश्यक है और इससे सम्बन्धित जानकारियों को आकर्षक ढंग से दर्शाया गया है। इस प्रदर्शनी से आम जनता को विद्युत सम्बन्धी सही जानकारियां मिल रही हैं। नए बिजली मीटर को किस तरह पढ़ा जाए यह भी दर्शाया गया है।
प्रदर्शनी में जनता को मीटर की लाइव डेमोंस्ट्रेशन देकर यह जानकारी मुहैया करवाई जा रही है। ऊर्जा मेला के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विद्युत बोर्ड लिमिटेड के उप निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने बताया कि इस तरह का आयोजन विद्युत नियामक आयोग के निर्देशानुसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को हर प्रकार की सूचना पहुंचाने का कार्य नियामक आयोग के निर्देशानुसार ही किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विद्युत से सम्बन्धित कोई भी शिकायत हो तो विद्युत उपभोक्ता विद्युत उप मण्डल में सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि बिजली बचत से जहां विद्युत बिलों में कमी आ सकती है, वहीं राज्य को भी राजस्व लाभ मिल सकता है। उन्होंने बताया कि जिला की जनता द्वारा इस प्रदर्शनी को सराहा गया है। प्रदर्शनी में यह भी बताया जा रहा है कि प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 24 घंटे टोल फ्री नम्बर 1800-180-8060 या 1912 की सुविधा उपलब्ध है।