हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़ ): केन्द्रीय विद्यालय में शनिवार को विधालय प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक उपायुक्त एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें एसडीएम अरिदम चौधरी सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की गत बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं स्कूल में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बास्केटबॉल मैदान बनाने नया फर्नीचर खरीदने, बच्चों के लिए आरओ प्यूरीफायर वाटर कूलर खरीदने के लिए उपायुक्त ने अपनी सहमति दी।
इसके अतिरिक्त उन्होंने भाषा प्रयोगशाला हेतु एयर कंडीशनर खरीदने, पुस्तकालय के लिए पुस्तकें खरीदने तथा विद्यालय व बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत चारदिवारी का निर्माण करवाने पर भी अपनी सहमति दी। उपायुक्त ने केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह की विद्यालय की उन्नति की दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा इसे आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए।