बिलासपुर(अभिषेक मिश्रा ): प्रदेश के लोगों को बेहतर सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों का भी दायित्व है कि वे प्रदेश सरकार की जन कल्याण नीतियों व सरकार के कार्यक्रमों को अमलीजामा पहनाने के लिए पूर्ण तत्परता, कर्तव्य निष्ठा और बिना भेदभाव के गरीब अथवा पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए व्यापक प्रयास करें, ताकि सरकार द्वारा चलाए गए उन्नति एवं विकास के कार्यो का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच सके।
यह बात शनिवार को वन, परिवहन व युवा सेवाऐं एवं खेल विभाग मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने स्थानीय बचत भवन में सभी जिला अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन स्तर को उठाने के लिए और समाज के प्रत्येक वर्ग के हित व बेहतर सुविधाएं देने के लिए सभी जिला अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित 100 दिन व एक वर्ष के लिए विजन डाॅकुमेंट तैयार करें और उसपर पर अमलीजामा पहनाने के लिए तीव्रता से कार्य करें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई कुछ सुविधाएं ऐसी है जिनके क्रियान्वयन के लिए कई विभागों को संयुक्त रूप से कार्य करने की आवश्यकता रहती है ऐसे में अवश्यक है कि आपसी तालमेल से कार्य को अमलीजामा पहनाकर जनहित में विकासात्मक कार्यो को समय अवधि के भीतर पूर्ण कर प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा सभी विभागाध्यक्षो से आह्वाहन किया गया है कि वे विभागीय नियमित कार्यों के अतिरिक्त अपने विभाग से सम्बन्धित नए आईडियाज या सुझाव सरकार को दें ओैर प्रदेश को विकास के क्षेत्र में और आगे कैसे बढ़ाया जाए इस पर कार्य करें ताकि उन सुझावों पर अमल किया जा सके। उन्होंने समस्त जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे विकास कार्यो में तेजी लाने के लिए फिल्ड में जाना सुनिश्चित करें ताकि आम जन की समस्याओं का समाधान आकलन जमीनी स्तर पर हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश से खनन माफिया, वन माफिया व नशा माफिया तथा भ्रष्टाचार माफिया समाप्त करने के लिए व्यापक रूप से पग उठाए जा रहे हैं किसी भी स्तर के दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सुशासन की राह पर चलकर विकास की गाथा लिखते हुए हिमाचल को सुन्दर, स्वच्छ, सशक्त, समृृद्ध व खुशहाल बनाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त ने वन मन्त्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जिला को प्रगति और विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए सभी जिला अधिकारियों के सहयोग से कार्य किया जाएगा। इस मौके पर स्थानीय सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर, पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, आईएएस प्रोबेशनर राहुल कुमार, वन अरण्यपाल अजीत ठाकुर, एसडीएम सदर प्रियंका वर्मा, एसडीएम घुमारवीं शशीपाल शर्मा, एसीटु डीसी कविता ठाकुर सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।