हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़ ): जिला स्तरीय आठवां मतदाता दिवस आज स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रत्न गौतम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2011 से आयोजित किया जा रहा है तथा हर वर्ष 25 जनवरी को यह पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक कर मतदान में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है तथा इसमें हर वर्ष लगभग पौने दो करोड़ नए मतदाता जुड़ते हैं जो कि हमारे देश के लोगों की लोकतंत्र के प्रति अटूट आस्था को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग ने अपने सवैंधानिक दायित्व को निभाते हुए लोकतंत्र को कायम रखने में अहम भूमिका निभाई है तथा लोकतंत्र की परम्पराओं को बनाए रखना तथा इसे सुदृढ़ करने का श्रेय देश के निष्ठावान एवं जागरूक मतदाताओं को जाता है।
उन्होंने कहा कि हमारा देश दुनिया के अन्य देशों के बाद आजाद हुआ, हमने लोकतंत्र प्रणाली को अपनाया तथा साल दर साल इसे मजबूती प्रदान की है जबकि कई देशों में प्रजातांत्रिक व्यवस्था न होने से वह काफी पीछे रह गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है तथा इसकी मजबूती के लिए लोकतंत्र के इस महायज्ञ में प्रत्येक मतदाता को अपने वोट की आहूति डालनी चाहिए।
एडीएम गौतम ने इस अवसर पर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पोलिंग बूथों के 12 नए मतदाताओं तरूण शर्मा, पंकज कुमार, विकास शर्मा, संदीप वर्मा, दीक्षा, राहुल, गौरव कुमार, योगेश शर्मा, शिवम धीमान, रीया कौशल तथा को नए मतदाता कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त अनुपम ठाकुर, तहसीलदार मित्रदेव, डीआईओ विनोद गर्ग ,जिला लोक सम्पर्क अधिकारी विनय शर्मा, स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) की प्रधानाचार्य मंजु ठाकुर, सहायक लोक समपर्क अधिकारी आई0डी0 राणा, संजय राठौर, बंदना चौहान, इलैक्शन कानूनगो किशोर ठाकुर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।