हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़) : एनएच 70 पर मानपुल में गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने एक कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो कार से 10 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई। स्टेट ज्वाइंट कमीश्नर कराधान राजीव डोगरा के निर्देशों पर फ्लाइंगस्कवॉड ऊना के सहायक कमिश्नर विरेंद्र शर्मा, स्टेट कराधान अधिकारी प्रदीप कुमार ने स्थानीय आबकारी एवं कराधान अधिकारियों ईटीओ रविन्द्र कुमार व निरीक्षक गणेश के साथ मानपुल में नाका लगाया।
नाके के दौरान अधिकारियों ने जब एक मारूति कार को रोका तो कार में शराब की पेटियां बरामद हुईं। शराब की पेटियों के संबंध में जब कार चालक से पूछताछ की गई तो वह कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका। 10 पेटी अवैध शराब बिना परमिट के नादौन से भलूं ले जाई जा रही थी जिसको कि पुख्ता गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया गया।
माना जा रहा है कि अवैध शराब की खेप का प्रयोग चुनावों में किया जाना था कि लेकिन विभाग की कारवाई ने शराब माफिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे शराब माफिया और ज्यादा सक्रिय हो गया है।
चुनावों में शराब के प्रयोग पर नकेल कसने के लिए विभाग ने भी कमर कसी है तथा इसके लिए विभाग पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। इटीओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि विभाग ने शराब के साथ कार को कब्जे में लिया है तथा मामले की छानबीन जारी है।