रिकांगपिओ (जीता सिंह नेगी): जिला मे आने वाले पर्यटको, राहगीरो व स्थानीय ग्रामीणो मे देश भक्ति की भावना को उजागर करने के लिए करछम गेरिसन के तहत 1841 पायनियर यूनिट में बिग्रेडियर एलएस लिडर सेना मेडल, कमांडर 136 स्वतंत्र पैदल सेना बिग्रेंड की ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
करीब चालीस फीट लंबी राष्ट्रीय ध्वज राष्टीय उच्चमार्ग-5 पर करछम के पास सीमा प्रहरी पायनियर यूनिट में फहराया गया। इस अवसर पर करछम गेरिसन कमांडर लें. कर्नल बी. एस गहलावत, सेना के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर ट्राईपिक आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओ व अध्यापक वर्ग ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। ले. कमांडर बीएस गहलावत ने कहा कि उच्चमार्ग-5 पर पायनियर यूनिट में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का मुख्य मकसद दुर्गम क्षेत्र में आने वाले पर्यटको, राहगीरो व स्थानीय लोगो के मन मे देशभक्ति की भावना को उजागर करना है।