धर्मशाला(एमबीएम न्यूज़ ): जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा ने आज लोगों को वीवीपैट बारे शिक्षित करने के लिए ‘मतदाता मार्गदर्शिका’ नाम से प्रकाशित पुस्तिका जारी की । इस मार्गदर्शिका में लोगों को वीवीपैट के इस्तेमाल बारे जानकारी देने के अलावा मतदान केद्रों पर प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और जन सुविधा के लिए चुनाव प्रक्रिया की दृष्टि से महत्वपूर्ण अधिकारियों के मोबाईल नंबर भी प्रकाशित किए गए हैं।
इस अवसर पर सीपी वर्मा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला में पूर्व के चुनावों के मुकाबले इस बार मतदान प्रतिशतता में अधिक बढ़ोतरी की प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में चुनावों की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनावों के शांतिप्रिय, निष्पक्ष एवं सुचारू निष्पादन के लिए गठित 45 उड़न दस्तों और 45 स्थैतिक निगरानी टीमों ने कार्य करना शुरू कर दिया है । उन्होंने बताया कि चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होते ही गत सांय ही जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में सरकारी भवनों एवं अन्य जगहों पर सरकार की उपलब्धियों के होर्डिंग, बैनर इत्यादि हटा दिए गए हैं। ग्रामीण क्षत्रों सहित अन्य सभी जगहों पर भी इस प्रकार के होर्डिंग, बैनर इत्यादि हटाए जा रहे हैं तथा इस कार्य को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि लोगों को वीवीपैट के प्रयोग बारे शिक्षित करने के लिए जिला के प्रत्येक मतदान केंद्र पर ईवीएम के साथ वीवीपैट का प्रदर्शन किया जा रहा और उन्हें संचालन का डेमो दिया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के सरलीकरण एवं पारदर्शी बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकतम एवं बेहतर प्रयोग तय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार राजनीतिक दलों अथवा निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनावी रैलियों और चुनाव से जुड़ी विभिन्न अनुमतियों के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा तथा उन्हें इसे लेकर अनुमति भी ऑनलाइन ही प्राप्त होगी।
सीपी वर्मा ने कहा कि जिला में कुल 1553 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ओल्ड एज होम दाड़ी में स्थापित मतदान केंद्र का संचालन पूरी तरह दिव्यांग कर्मियों द्वारा किया जाएगा। जिला प्रशासन ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर व्यक्ति की भागीदारी तय करने के मकसद से यह निर्णय लिया है। इसके अलावा चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में दो मतदान केंद्र पूरी तरह महिला कर्मियों द्वारा संचालित होंगे। सीपी वर्मा ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिये विशेष इंतजाम करने के लिये कदम उठाए गए हैं।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. रमेश छाजटा ने बताया कि जिला में 291 ‘क्रिटिकल’ और 162 ‘वल्नरबल’ मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए हैं, जहां केंद्रीय पेरालीलिट्री बल तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 18 अंतर्राज्यीय नाकों पर अभी जिला पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं लेकिन शीघ्र ही यहां पैरामीलिट्री बल के जवान तैनात किए जाएंगे ।
राज्य की सीमाओं पर भी उनकी मोबाईल यूनिट तैनात रहेंगी । उन्होंने जिले के सभी शस्त्र धारकों से आग्रह किया कि वे अपने लाईसेंसशुदा शस्त्र नजदीकी थाने में शीघ्र जमा करवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी मस्त राम भारद्वाज, एएसपी शिव कुमार शर्मा निर्वाजन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।