कुल्लू(एमबीएम न्यूज़ ): जिला के देवसदन के सभागार में पैरावैटस काउसिंल का एक दिवसीय सैमीनार सम्पन्न हुआ। इस सैमीनार में कुल्लू व लाहौल स्पिीति के पैरावैटस ने भाग लिया। इसमें पंचायतों में नियुक्त पीवीए ने भी भाग लिया है।इस अवसर पर समारोह के मुख्यतिथि उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ. राम लाल उपस्थित रहे और विशेष अतिथि के रूप में सुभाष राणा जोकि पैरावैटस कांउसिल के सदस्य भी है।
जिला पैरावैट के अध्यक्ष ने बताया कि इस सैमिनार में डॉ सुरेश भारद्वाज ने डॉ राजिन्द्र पाल, डॉ. संजीव पाल, डॉ. विनय, डॉ. रणधीर व डॉ. प्रियंका ने उपस्थित पैरावैटस को नई तकनिक एंव आधुनिक ईलाज की पद्यति से अवगत करवाया गया और सभी पैरावैवैटस को लॉचा से भी अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर रमेश राणा, पवित्र, शेर सिहं, नरेश कुमार, अश्वरनी, केहर सिंह, ओम प्रकाश नेगी आदि उपस्थित रहें इस शिविर में लगभग 2 सौ लोगों ने शिरकत की।