हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़) : एटीएम कोड बताकर अब एक महिला लूट का शिकार बन गई। बड़सर के बड़ाग्राम से संबंध रखने वाली महिला के अकाउंट से हैकर ने 59,175 की राशि उडा ली है। बड़सर पुलिस ने भारतीय दंड की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शिकायत में संतोष कुमारी निवासी बड़ाग्राम तहसील बिझड़ी ने बताया है कि 9 अक्तूबर को इसके मोबाईल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। व्यक्ति ने खुद को एटीएम का मैनेजर बताते हुए बैंक खाते में कुछ कमियां बताई। इन कमियों को पूर्ण करने की एवज में व्यक्ति ने एटीएम कोड पूछा।
शिकायत कर्ता ने बताया कि एटीएम कोड देने के उपरांत उसके खाते से 59,175 रूपये निकलने का मैसेज आया। पुलिस अधीक्षक ने इस लूट के मामले की पुष्टि की है। उनका कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर तफतीश शुरू कर दी है। उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसी किसी भी फोन कॉल का विश्वास ना करे।