कुल्लू (एमबीएम न्यूज़ ): करवाचौथ के एक दिन पहले खरीददारी करने के लिए बाजार में खूब भीड़ जुटी। सुहागिन महिलाओं के साथ युवतियों ने भी जमकर खरीददारी की। सुबह से ही जिले के हाट बाजार में खूब भीड़ जुटी दिखाई दी।
जिला मुख्यालय के ढालपुर मैदान में दशहरा उत्सव के लिए लगी दुकानों मे भी करवाचौथ की खरीददारी करती हुई महिलाओं का खूब हुजूम उमड़ा। कहीं सुहागिनों का सामान तो कहीं हाथों में मेंहदी लगाती हुई दिखाई दी। खासकर महिलाओं ने हार श्रृंगार का सामान की खूब जमकर खरीददारी की।
हर सुहागिन महिलाओं ने मिट्टी से बने करवा की खरीददारी की। रविवार को होने वाले करवाचौथ की तैयारियां शुरू कर दी है। इस पर्व के लिए सुहागिन महिलाओं ने सज धजकर एक दिन पूर्व ही हाट बाजार में उतरकर खरीददारी की। जिसके चलते अब रविवार को सुहागिने करवाचौथ का व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करेंगी।