हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़ ): जिला में आए दिन चोरी की वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर के रख दिया है। आए दिन चोर किसी न किसी गांव में चोरी को अंजाम देकर चले जाते है। पिछले रविवार को बड़सर में एक साथ चोरों ने 7 जगह चोरी करके इलाके में दहशत का माहौल बना दिया था। ओर शुक्रवार को दिन दिहाड़े ही जिला के ढटवाल में 9 जगह चोरी कर डाली। चोरों ने दो सरकारी स्कूलों, एक निजी स्कूल, दो दुकानों, तीन मन्दिरों व एक पंचायत घर में सेंधमारी की ।
प्राथमिक स्कूल जमली, राजकीय माध्यमिक स्कूल बड़ाग्राम, एएनएम पब्लिक स्कूल बड़ाग्राम, पंचायत घर बड़ाग्राम, कमल स्वीट्स स्टोर बड़ाग्राम, शक्ति फीड़ स्टोर चौकी, शिव मंदिर जमली, कुल्जा माता मंदिर पनवाड़ी, गुगा मंदिर बड़ाग्राम, में ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। चोरों ने सरकारी स्कूलों के ताले तोड़कर अलमारियों को खंगाला है ।
मन्दिरों में ताले तोड़कर नकदी व पीतल के सामान पर हाथ साफ किया है, कुल्जा माता मंदिर पनवाड़ी में मंदिर का ताला तोड़ कर चोरों ने पांच हजार के करीब चढाबा, माता की सोने की आँखे, मंदिर की घंटी, पीतल के तीन लोटे, दो कांस्य की थालियाँ, दो जोत के दीए सहित अन्य पीतल की वस्तुओं को चुराया है । चोरों ने मंदिर में बैठकर शराब पी है । वहीं निजी स्कूल के कमरों के ताले तोड़ कर 7800 रूपये नकदी चोरी की तथा एक अलमारी को भी खंगाला है।
वहीं सरकारी स्कूल जमली की तीन अलमारियों व बड़ाग्राम की तीन अलमारियों को तोड़ा है । दुकानों के ताले तोड़ कर दोनों ही दुकानों से थोड़ा बहुत सामान उठा ले गये है ।थाना प्रभारी जयनंद ने कहा है कि ग्राम पंचायत प्रधान सतीश सोनी के द्वारा इन चोरियों की जानकारी दी गई। पुलिस की टीम ने घटना स्थलों पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू कर दी है। तथा स्कूल के कैमरे में कैद फुटेज को खंगाला है तथा उन्होनें कहा कि जल्द ही इस चोरों के गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।