धर्मशाला (एमबीएम न्यूज़ ): खाद्य नागरिक आपूर्ति, तकनीकी शिक्षा एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक की बेहतरी और सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए सभी प्रयास कर रही है। समाज में खड़े आखिरी पंक्ति के व्यक्ति के विकास के लिए सरकार ने तमाम जनकल्याणकारी एवं रोजगारोन्मुखी योजनाएं चलाई हैं तथा बिना किसी भेदभाव के पात्र लोगों को लाभान्वित कर उनके जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए कदम उठाए गए हैं।
बाली आज नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई, शिक्षा एवं परिवहन से जुड़ी करीब 15 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं सहित अन्य विकास कार्यों को लोगों को समर्पित करते हुए बोल रहे थे ।
सिंचाई -पेयजल योजनाओं की सौगात
सिंचाई -पेयजल योजनाओं की सौगात
इस दौरान जीएस बाली ने नगरोटा बगवां क्षेत्र में करीब 9 करोड़ रुपए से बनने वाली तीन बहाव सिंचाई कुहलों बडु़ल, रानकी और लाड़-बल्ला की आधारशिलाएं रखीं। पठियार में साढ़े 5 करोड़ रुपए से निर्मित होन वाली रानकी कुहल से क्षेत्र की 545 हैक्टेयर से अधिक खेती योग्य भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी ।
इसके अलावा नगरोटा बगवां के मुहालखड्ड गांव में बहाव सिंचाई योजना के तहत 2.33 करोड़ रुपए से बनने वाली बड़ुल कुहल से क्षेत्र की 198 हैक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित होगी, जबकि सेराथाना में 1.11 कोड़ रुपए से बनने वाली लाड़-बल्ला कुहल से क्षेत्र की 45 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बालू ग्लोआ-घीण-मोरठ जसाई पेयजल योजना का शिलान्यास भी किया । 2.80 करोड़ रुपए की इस परियोजना से क्षेत्र की तीन पंचायतों के सैंकड़ों लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
फार्मेसी काॅलेज के खंड का लोकार्पण
इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री ने नगरोटा में 2.50 करोड़ रुपए की लागत से तैयार फार्मेसी काॅलेज के प्रथम ख्ंाड का लोकार्पण किया । काॅलेज के निर्माण पर 12 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है जो युवाओं को रोजगार बाजार के हिसाब से तैयार कर सके।
उन्होंने बालू ग्लोआ-घीण-मोरठ जसाई पेयजल योजना का शिलान्यास भी किया । 2.80 करोड़ रुपए की इस परियोजना से क्षेत्र की तीन पंचायतों के सैंकड़ों लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
फार्मेसी काॅलेज के खंड का लोकार्पण
इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री ने नगरोटा में 2.50 करोड़ रुपए की लागत से तैयार फार्मेसी काॅलेज के प्रथम ख्ंाड का लोकार्पण किया । काॅलेज के निर्माण पर 12 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है जो युवाओं को रोजगार बाजार के हिसाब से तैयार कर सके।
वाहन पंजीकरण शाखा का शुभारंभ
जीएस बाली ने नगरोटा बगवां एसडीएम कार्यालय में वाहन पंजीकरण शाखा का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि कार्यालय के खुलने से क्षेत्र के लोगों को घर के समीप वाहन पंजीकरण सेवा उपलब्ध होगी।इस दौरान उपायुक्त सीपी वर्मा ने परिवहन मंत्री का स्वागत किया।
जीएस बाली ने नगरोटा बगवां एसडीएम कार्यालय में वाहन पंजीकरण शाखा का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि कार्यालय के खुलने से क्षेत्र के लोगों को घर के समीप वाहन पंजीकरण सेवा उपलब्ध होगी।इस दौरान उपायुक्त सीपी वर्मा ने परिवहन मंत्री का स्वागत किया।
20 लाख से निर्मित कल्याण भवन का लोकार्पण
उन्होंने नगरोटा बगवां के सेराथाणा में नगरोटा कल्याण समिति द्वारा 20 लाख रुपए से निर्मित कल्याण भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि भवन के बनने से क्षेत्र के लोगों को विभिन्न कार्यक्रम आयाजित करने के लिए बड़ी सहूलियत होगी।
उन्होंने नगरोटा बगवां के सेराथाणा में नगरोटा कल्याण समिति द्वारा 20 लाख रुपए से निर्मित कल्याण भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि भवन के बनने से क्षेत्र के लोगों को विभिन्न कार्यक्रम आयाजित करने के लिए बड़ी सहूलियत होगी।
नगरोटा बगवां में तीन बस सेवाओं को दिखाई हरी झंडी
परिवहन मंत्री ने लोगों की सुविधा के लिए नगरोटा बगवां में तीन बस सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाई । ये बस सेवाएं ‘चामुंडा-टांडा-तीसा-भजराड़ु’, ‘नगरोटा-घोड़ब-नगरोटा’ और ‘पठानकोट-मनाली’ के रूट पर चलेंगी ।
पालमपुर-दिल्ली वोल्वो बस सेवा को हरी झंडी
इससे पूर्व परिवहन मंत्री ने आज प्रातः पालमपुर बस अड्डे से तीन नई बस सेवाओं का शुभारंभ किया । इस दौरान उन्होंने पालमपुर-दिल्ली वोल्वो बस सेवा को हरी झंडी दिखाई।यह बस सेवा लाहट, कोटलू, सुजानपुर से चंडीगढ़ से होते हुए दिल्ली के लिए चलेगी। उन्हांेने पालमपुर-चंडीगढ़ सुपर फास्ट बस सेवा का भी शुभारंभ किया।
परिवहन मंत्री ने लोगों की सुविधा के लिए नगरोटा बगवां में तीन बस सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाई । ये बस सेवाएं ‘चामुंडा-टांडा-तीसा-भजराड़ु’, ‘नगरोटा-घोड़ब-नगरोटा’ और ‘पठानकोट-मनाली’ के रूट पर चलेंगी ।
पालमपुर-दिल्ली वोल्वो बस सेवा को हरी झंडी
इससे पूर्व परिवहन मंत्री ने आज प्रातः पालमपुर बस अड्डे से तीन नई बस सेवाओं का शुभारंभ किया । इस दौरान उन्होंने पालमपुर-दिल्ली वोल्वो बस सेवा को हरी झंडी दिखाई।यह बस सेवा लाहट, कोटलू, सुजानपुर से चंडीगढ़ से होते हुए दिल्ली के लिए चलेगी। उन्हांेने पालमपुर-चंडीगढ़ सुपर फास्ट बस सेवा का भी शुभारंभ किया।
यह बस सेवा जालग, धूपक्यारा एवं बद्दी से होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी । उन्होंने पालमपुर-चुलह सामान्य बस सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। यह बस सेवा धाटी और सनूंह से होते हुए चुलह के लिए चलेगी । इस दौरान परिवहन मंत्री ने पालमपुर में निर्धारित किराए की मुद्रिका बस चलाने की घोषणा की। जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर नए बस अड्डों का निर्माण कार्य चल रहा है। इन कार्यों पर करोड़ों रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपए व्यय कर पालमपुर बस अड्डे का सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है ।
परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार ने हमेशा कमचारियों एवं सेवानिवृत कर्मियों के हितों को प्राथमिकता दी है । इस अवधि में पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को अनेक वित्तिय लाभ देने के अलावा विभिन्न मामलों में कर्मियों के आश्रितों को नौकरी देने में उदारता बरती गई है। उन्होंने कहा कि पथ परिवहन निगम के पेंशनरों की गत माह तक की सारी देय राशि प्रदान कर दी गई हैं।
इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में उपायुक्त सीपी वर्मा, एसडीएम नगरोटा बगवां सिद्धात आचार्य, सहायक आयुक्त शशीपाल नेगी, प्रदेश कांग्रेस सचिव आशीष बुटेल एवं अजय वर्मा, कांग्रेस मंडलाध्यक्ष पालमपुर मदन दीक्षित, कांग्रेस मंडलाध्यक्ष नगरोटा बगवां मानसिंह चैधरी, चरित चैधरी, शहरी कांग्रेस के उपाध्यक्ष रोशन लाल खन्ना, फार्मेसी काॅलेज के प्रधानाचार्य विनय ठाकुर, एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक विजय सिपहिया, अधिशाषी अभियंता आईपीएच नगरोटा बगवां दीपक गर्ग, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव महाजन सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय लाग उपस्थित रहे।
जीएस बाली ने सेराथाना में घर जाकर शोकाकुल परिजनों बंधाया ढांढस
इसके उपरांत जीएस बाली गत दिनों कच्छयारी में हुई एक सड़क दुर्घटना में हताहत हुए चार साल के नन्हे बच्चे हर्षित के शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाने सेराथाना में उनके घर गए । उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए हर्षित के माता-पिता प्रिया एवं कमल का कुशलक्षेम भी जाना । उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ खड़े है । उन्होंने परिजनों हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया ।
जीएस बाली ने सेराथाना में घर जाकर शोकाकुल परिजनों बंधाया ढांढस
इसके उपरांत जीएस बाली गत दिनों कच्छयारी में हुई एक सड़क दुर्घटना में हताहत हुए चार साल के नन्हे बच्चे हर्षित के शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाने सेराथाना में उनके घर गए । उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए हर्षित के माता-पिता प्रिया एवं कमल का कुशलक्षेम भी जाना । उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ खड़े है । उन्होंने परिजनों हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया ।