कुल्लू (एमबीएम न्यूज) : केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के ब्लॉक कांग्रेस ने जिला मुख्यालय ढालपुर में विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस ने रामशीला से ढालपुर चौक कॉलेज चौक होते हुए मौहल तक धरना प्रदर्शन किया। ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रर्दशन में प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे और इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ब्लॉक कांग्रेस ने केंद्र सरकार को मंहगाई, जीएसटी व गैस की बढ़ती कीमतों के लिए जिम्मदार ठहराया और आज तेल की कीमतें आसमान छू रही है और युवा बेरोजगार घूम रहा है खादय पदार्थो के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और आम व्यापारियों को जीएसटी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि देश के किसानों – बागवानों को नोटबंदी के कारण किसानों को लहसुन व सब्जियों के दाम व बागवानों को सेब, अनार अच्छे दाम नहीं मिल रहे है जिसके कारण आज किसान, बागवान सड़कों पर आ गए है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी के कारण व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उहोंने कहा कि महंगाई से देश प्रदेश का हर वर्ग त्रस्त है और व्यापारियों को जीएसटी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सत्ता आने से पहले जनता से वादा किया था कि महंगाई पर रोक लगाएगें। लेकिन सत्ता में आने के बाद महंगाई पर रोक लगाना तो दूर उल्टा ज्यादा बढ़ गई है।