नाहन(एमबीएम न्यूज़ ): सुुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अभियान के अतंर्गत आज जिला शिक्षा एवं परिक्षण संस्थान नाहन में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बीसी बडालिया ने की। इस अवसर पर उपस्थित डाईट प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए बीसी बडालिया ने कहा कि भारतवर्ष में अपनाई गई लोकतंत्र प्रणाली में मतदान का विशेष महत्व है।
उन्होंने कहा कि 16 से 30 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके अधिक से अधिक युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जा सके। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि जो युवा 1 जनवरी, 2017 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है वे अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी से सम्पर्क करके अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं तथा मतदान भी आवश्य करे।
उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षु अपने-अपने घर व आसपास पडोस के सभी लोगों को इस बारे जागरूक करे और उन्हें मताधिकार के बारे जानकारी दें तथा जिन पात्र युवाओं ने मतदाता सूची में अभी तक अपने नाम का पंजीकरण नही करवाया है ऐसे युवाओं को अपना पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ महिलाएं अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नही करवाती है, जिन्हें मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने तथा मतदान करने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित सभी प्रशिक्षु यह संकल्प ले की वे कम से कम 10 लोगों को उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करेगे तथा उनके वोट बनवायेगे।इस अवसर पर एक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें राजेन्द्र ने प्रथम तथा मधु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर एसडीएम नाहन कृतिका कुल्हारी तथा तहसीलदार निर्वाचन श्रवण कुमार ने भी अपने विचार रखे।प्रधानाचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन मानसिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया।