बद्दी (एमबीएम न्यूज़) : भोजिया डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल कर्मचारी यूनियन की बैठक भुड्ड में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कर्मचारी यूनियन के प्रधान ने आरोप लगाया कि जनवरी में जो समझौता हुआ था उसको प्रंबधन ने एक साल बाद भी लागू नहीं किया है और वह गैर काूननी व अवैध है।
कुछ कर्मचारियों की बढोतरी जबकि कुछ को न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है। श्रम अधिकारी बद्दी के पास यह मामला विचाराधीन है। प्रबंधन के अडियल रवैये के कारण मामला लटका पडा है। इस विषय में कामगार की श्रम अधिकारी बद्दी में तीन बार वार्ता बुलाई गई लेकिन प्रबंधन की तरफ से कोई उपस्थित नहीं हुआ।
कामगारों ने सर्वसमति से यह निर्णय लिया कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो संघर्ष और ज्यादा तेज कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व कॉलेज प्रबंधन कमेटी की होगी। इस अवसर पर यूनियन के सचिव ललित कुमार, राजेश्वर शर्मा, सज्जन सिंह व अवतार सिंह भी उपस्थित थे।