हमीरपुर (एमबीएम न्यूज) : नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को सत्र 2017-18 की नवनिर्वाचित केंद्रीय छात्रसंघ का शपथ्य ग्रहण समरोह आयोजित किया गया। प्राचार्य डा. हरदेव सिंह जंबाल ने एमकाम-1 समेस्टर की अंकिता कुमारी केंद्रीय छात्रसंघ की अध्यक्ष, बीएससी-5 समेस्टर की शिवाली शर्मा को उपाध्यक्ष, बीसीए-3 समेस्टर के शुभम पठानिया को सचिव और बीए-1 समेस्टर की बंदना को संयुक्त सचिव पद की शपथ दिलाई।
कक्षा प्रतिनिधियों के रूप में सोनिका, पूनम ठाकुर, अंकिता शमा, अलका कुमारी, सुमना देवी, पूनम देवी, शिल्पा कुमारी, प्रियंका, कल्पना देवी, निकिता ठाकुर, कोमल शर्मा, संगम, दक्ष कुमार ठाकुर, अनिल कुमार, शिल्पा राय, जितंद्र कुमार, नियति शर्मा, बलजीत, अनामिका कतना, मनीषा कुमारी, शुभम शर्मा और दीप्ती पराशर को उप प्राचार्य प्रो. रीटा शर्मा, डा. मधुर स्वर मिश्रा व प्रो. अमरजीत लाल अत्री ने शपथ ग्रहण करवाई। प्रो. नीलम गुलेयिा ने एनसीसी से नवीन कुमार व निधि शर्मा, एनएसएस से अमित ठाकुर व नविता कुमारी, रोवर्स एंड रेंजर्स से अनिल गुलेरिया व शामली, खेल गतिविधियों से विकास ठाकुर व सुमना देवी, सांस्कृतिक गतिविधियों से निखिल व निखिल जसवाल और क्लब-सोसाईटी से नीरज कुमार व पूजा को शपथ दिलाई।
डा. जम्बाल ने छात्र समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मेरिट के आधार पर गठित केंद्रीय छात्रसंघ में अधिकतर छात्रा प्रतिनिधि चुनकर आई हैं जो कि महिला सशक्तिकरण का ज्वलंत उदाहरण हैं। उन्होंने नवगठित छात्रसंघ को बधाई देते हुए कहा कि वे उनके पास छात्र सरोकारों से जुड़ी समस्याएं लेकर आएं, उनके समाधान के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। साथ ही वे कालेज प्रशासन को विकास कार्यों में पूरा सहयोग दें। नव नियुक्त केंद्रीय छात्रसंघ की अध्यक्षा अंकिता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रहित व विकास के मुददों पर उनका सहयोग सदैव ही कालेज प्रशासन के साथ रहेगा।
समारोह में पीटीए के मुख्य सलाहकार होशियार सिंह, कोषाध्यक्ष अजय पुरी, तकनीकी सलाहकार जेपी अग्निहोत्री, डा. जी सी राणा, डा. कुसुम शमार्, प्रो. नितिका, प्रो. कल्पना चडढ़ा, प्रो. संगीता सिंह, प्रो. रविंद्र पाल, प्रो. कृ्ष्ण लाल, प्रो. सुरेंद्र ठाकुर, प्रो. रवि दत्त, प्रो. बोविंद्र कटोच, प्रो. पवन वर्मा, प्रो. प्रवीण, प्रो. सपना, प्रो. प्रोविंद्र, प्रो. शैली, प्रो. मोनिका पुरी, प्रो. मुकुल, प्रो. प्रशांत सहित समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।