हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़ ): फेक कॉल का एक ओर उपभोक्ता शिकार हो गया है। अगाह करने के बावजूद लोक निर्माण विभाग जिला में लगे एक कर्मचारी को करीब 49 हजार रूपये की चंपत लगी है।

आधार कार्ड नंबर से एटीएम को जोडऩे की बात फोन पर कही गई और कर्मचारी इस बात को सच्चा मान बैठा अब इस चंपत के बाद पुलिस के पास बचाव के लिए पहुंचा है। बहरहाल जिला पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
साइबर क्राइम से जुड़े इस मामले पर बैंक मैनेजर ने संबंधित एटीएम ब्लाक कर दिया है। फेक कॉल का शिकार बने राज कुमार पराशर निवासी घरवासड़ा तह सरकाघाट जिला मंडी से संबध रखते है।
Leave a Reply to Stephany Cancel reply