धर्मशाला(एमबीएम न्यूज़ ) : उपायुक्त सी.पी. वर्मा ने आज खसरा-रूबैला को पूरी तरह समाप्त करने के जिलाव्यापी विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होेंने धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में बच्चों को टीकाकरण कार्ड भी प्रदान किये। इस अभियान के तहत 9 माह सेे 15 वर्ष तक के 4 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। इसके उपरांत उपायुक्त ने खसरा-रूबैेला उन्मूलन के लिए जागरूकता रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर वर्मा ने कहा कि यह अभियान 30 अगस्त से आरंभ होकर एक माह तक चलेगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के सफल निष्पादन के लिए 552 टीमों का गठन किया गया है, जो 4327 टीकाकरण सत्रों के दौरान बच्चों का टीकाकरण करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सत्र सभी सरकारी, निजी स्कूलों एवं अन्य चिन्हित स्थलों पर लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि टीमों के पास टीकाकरण के दौरान किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के लिए ए.एफ.आई. किट उपलब्ध रहेगी जिसमें जरूरत के अनुसार सारा सामान रहेगा। उपायुक्त ने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को जागरूक करने पर बल दिया। उन्होंने अभियान के तहत शत-प्रतिशत कवरेज करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए विभागीय अधिकारीयों के साथ-साथ समाज के हर वर्ग से सक्रिय योगदान का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों और आगंनबाड़ी केंद्रों में बच्चोें का टीकाकरण किया जाएगा । इसके अलावा स्कूलों और आगंनबाड़ी केंद्रों से बाहर के बच्चों को भी अभियान में शामिल किया गया है। इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा कि कोई भी बच्चा खसरा-रूबेैला टीकाकरण से न छूटे।
उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज, शहरी निकायों, लायंस क्लब तथा सभी गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग लेने पर जोर दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रविन्द्र सिंह राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा जिला में चलाए जाने वाले खसरा-रूबैेला टीकाकरण अभियान की जानकारी दी।
उन्होंने कहा पूरे जिला में सरकारी तथा निजी क्षेत्र में 3150 स्कूल हैं। इन सभी स्कूलों में टीकाकरण सत्र लगाकर 2 लाख 90 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा तथा बाकि बच्चों को चिन्हित स्थानों पर 1848 टीकाकरण सत्र लगाकर टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत कई नई वैक्सीन जैसे पैन्टावैलेन्ट, रोटा तथा न्यूमोकोकल इत्यादि शुरू की गई हैं। जिससे मृत्यु दर में काफी कमी आई है।
उन्होंने कहा कि पहले टीकाकरण सारणी में बच्चों को पांच वैक्सीन दी जाती थी अब 10 वैक्सीन दी जाती है। यह वैक्सीन सरकारी अस्पताल में बच्चों को निःशुल्क लगाई जाती है। उन्होंने बताया कि खसरा तथा रूबेला दोनों खतरनाक बीमारियां हैं। खसरा से डायरिया, निमोनिया तथा एनकैफलाइटस होता है जो बच्चों में मृत्यु का कारण बनता है। इसके साथ अगर गर्भवती स्त्री को रूबेला की बीमारी हो जाती है तो गर्भस्थ शिशु मेें कई विकृतियां तथा बहरापन आदि हो सकता है।
उन्होंने कहा कि इस टीके से दोनों बीमारियों से बच्चों की रक्षा होगी। इस दौरान बच्चों ने खसरा-रूबेैला से बचाव बारे नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने मुख्यातिथि एवं अन्य सभी गणमान्य मेहमानों का धन्यवाद किया। खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान से संबंधी किसी प्रकार की जानकारी के लिये किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए लोग डॉ. गुलेरी के मोबाइल नम्बर 94184-79613 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश महाजन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. चित्रा कौशल, डब्लयू एचओ से डॉ. अक्षय, पार्षद सरोज गुलेरिया, अभियान के अन्तर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक डॉ. हैदर, डॉ. प्रेम सिंह, डॉ. अनुराधा,यूनिसेफ से ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर ओंकार सिंह, रावमा छात्र पाठशाला की प्रधानाचार्य नीना पुंज सहित गणमान्य लोग तथा स्कूली बच्चे उपस्थित थे।