धर्मशाला (एमबीएम न्यूज़ ) : प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र, खनियारा, जिला के निदेशक डीपी वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए क्षेत्रीय केन्द्र में 27 अगस्त को कैम्पस प्लेसमेंट हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा।
इसमें स्नातन ग्रुप और एम.सदाशिव एसोसियेट कम्पनी विभिन्न विषयों में स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री धारकों एवं टैक्स, अकाउंटिंग और फाईनेंस इत्यादि में विशेष योग्यता वाले अभ्यार्थियों का चयन करेगी। अभ्यार्थियों को जीएसटी सम्बंधित विभिन्न मामलों के समाधान के लिए चुना जाना है।
उन्होंने बताया कि चयन में बीकॉम, बीबीए, एलएलबी, सीएस और सीए इत्यादि डिग्री धारकों को वरीयता दी जायेगी। चुने हुुये अभ्यर्थियों को योग्यता तथा अनुभव के आधार पर 11 हजार से 16 हजार रूपये तक प्रति माह मानदेय दिया जायेगा।
उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों से 27 अगस्त को साक्षात्कार में भाग लेने के लिए साथ में अपना बायोडेटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, दो पास पोर्ट साइज फोटो तथा पहचान पत्र लेकर क्षेत्रीय केंद्र पहुंचने का आग्रह किया है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी डॉ नरेन्द्र अवस्थी के दूरभाष नम्बर 94186-86668 पर सम्पर्क कर सकते हैं।