हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़): विधानसभा के अंतिम सत्र में भाग लेने के लिए जिला से शिमला रवाना होने से पहले परिधिगृह में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा विधानसभा सरकार का अंतिम सत्र होगा। आने वाले चुनावों में सरकार हारने वाली है।
विधानसभा सत्र में उठाये जाने वाले मुद्दों के सवाल पर धूमल ने कहा कि पांच वर्षों में सरकार ने जो भ्रष्टाचार किया है, जो कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हुई है, जो बेरोजगारी बढ़ी है, जो खनन माफिया, वन माफिया, भूमाफिया, शराब माफिया, ड्रग्ज माफिया और ट्रांसफर माफिया प्रदेश में सक्रिय रहे हैं। प्रदेश के कुछ विभागों का जो कांग्रेसीकरण हुआ है उन सब मुद्दों पर हम चर्चा चाहेंगे। सरकार को कटघरे में खड़ा करेंगे।
धूमल ने कहा कि सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में भी गये हैं और वहां से स्थानीय समस्याएं लायेंगे। उन समस्याओं की आवाज भी विधानसभा सत्र में उठाई जायेगी। इस अवसर पर विधायक रणधीर शर्मा और खुशीराम बालनाहटा भी उपस्थित रहे।